राधे राधे
आपने काफी फिल्मो में देखा होगा कि हिन्दू विरोधी बाते इस प्रकार दिखाई जाती है कि हम अपने ही धर्म के लिए मुर्ख बन जाते है और अपने ही कि अवेहलना करना शुरू कर देते है.
आमिर खान जैसे कलाकार जो देश में सुरक्षित नहीं महसूस करते है वो फिल्मो में दिखाते है कि भगवान का दूध अभिषेक करना एक ढोंग है. मैं इस बात कि कड़ी निंदा करता हूँ क्यूंकि दूध अभिषेक करना एक भक्त का उसके भगवान को सम्मान देना है. उस मुर्ख निर्देशक से पूछो वो जानवरो कि बलि चढ़ा कर उसका भोग करते है वो कितना सही है. जो उसे हिंदुत्व का दूध अभिषेक खल गया.
असल में में उसने किसी गलत जगह जहा दूध नाली में बहा जाता है चढ़ाने के नाम पर दृश्य बन कर हम हिन्दू लोगो को घुमरा करदिआ.
दूध चढ़ाने कि विधि से चरणामृत बनाया जाता है जो कि प्रसाद रूप में सबको दिया जाता है पर हमारे हिन्दू भाई अपने ही ज्ञान से विमुख है गलती हमारे सन्यासिओ और पितरो कि है जो हमे यह सब सीखा, बता ना पाए. उसका फल आज हम अपने ही धर्म के विरुद्ध अपने ही लोगो खड़ा पा रहे है.
बतादूँ अगर अब भी आमिर जैसे लोग ठीक लग रहे है तो आपको उसकी पिक्चर ना देख कर पैसे बचा कर गरीब लोगो को सहायता देनी चाहिए ना कि अपने भगवान का दूध अभिषेक छोड़ कर यह करना चाहिए. क्युकी उस अभिषेक के दूध को फेका नहीं जाता बल्कि उससे हमे प्रसाद प्राप्त होता है.
Har har Mahadev 🔱